विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मई के पहले पखवाड़े में भारतीय शेयर बाज़ार में ₹23,778 करोड़ का निवेश किया है। नैशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने इस सप्ताह भारतीय इक्विटी बाज़ारों में 13-16 मई के बीच ₹4,452.3 करोड़ का निवेश किया। वहीं, 16 मई को एफपीआई ने भारतीय शेयर बाज़ार में ₹5,746 करोड़ का शुद्ध निवेश किया।