संपत एल्युमिनियम के शेयर की बुधवार को बीएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर फ्लैट लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹120 पर ही लिस्ट हुए जबकि इसे 169 गुना से अधिक बोली मिली थी। कंपनी के शेयर लिस्ट होते ही 5% गिरकर ₹114 के लोअर सर्किट पर पहुंचे। कंपनी का आईपीओ के ज़रिए ₹30.53 करोड़ जुटाने का लक्ष्य था।