Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
17% तक चढ़ा वारी रिन्यूएबल का शेयर, जानें क्या है इस तेज़ी का कारण
short by Vipranshu / on Tuesday, 15 July, 2025
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज़ के शेयर में मंगलवार को 17% से अधिक की तेज़ी देखने को मिली और एक बार फिर ₹1000 के मार्क को पार कर यह ₹1,147.90 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी इस हफ्ते के आखिर में पहली तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है जिसके लिए 17 जुलाई को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होगी।