रियल मैड्रिड के 18 वर्षीय स्टार फुटबॉलर एंड्रिक ने अपनी 23 वर्षीय मॉडल गर्लफ्रेंड गैब्रिएली मिरांडा से शादी कर ली है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, "...जिसे परमेश्वर ने जोड़ा है उसे कोई अलग न करे...आखिरकार शादी हो गई।" ब्राज़ील के एंड्रिक इस साल गर्मियों में रियल मैड्रिड में शामिल हुए थे।