Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
188 ज़िलों में आधार सेंटर बनाने का मिला ऑर्डर, प्रोटीन ई-गवर्नेंस के शेयरों में आई तेज़ी
short by रुखसार अंजुम / on Tuesday, 26 August, 2025
प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज़ के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 11% से ज़्यादा चढ़कर ₹918.50 पर पहुंच गए। दरअसल, कंपनी को 188 ज़िलों में आधार सेंटर खोलने के लिए यूआईडीएआई से ₹1160 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी आधार सेवा केंद्र बनाने और उन्हें चलाने के लिए आधिकारिक सर्विस प्रोवाइडर के रूप में काम करेगी।