Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
19वीं बार डिविडेंड दे रही है L&T टेक्नोलॉजी, पिछले 5 साल में 318% चढ़ा शेयर
short by Tanya Jha / on Saturday, 17 May, 2025
एलऐंडटी टेक्नोलॉजी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को ₹38 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए 6 जून 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है। गौरतलब है कि कंपनी 19वीं बार निवेशकों को डिविडेंड दे रही है। कंपनी के शेयरों में पिछले 5 साल में 318% का उछाल देखा गया है।