Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
1932 में आई 3 घंटे 31 मिनट की फिल्म 'इंद्र सभा' में थे 72 गाने, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड
short by प्रियंका वर्मा / on Tuesday, 13 May, 2025
वर्ष 1932 में रिलीज़ हुई फिल्म 'इंद्र सभा' में 72 गाने थे। यह फिल्म 3 घंटे 31 मिनट की थी और इसके गानों की लिस्ट में 15 सामान्य गाने, 9 ठुमरियां, 4 होली के गाने, 31 गज़लें, 2 चौबोला, 5 छंद और 5 अन्य गाने शामिल थे। इस फिल्म के 72-गानों का रिकॉर्ड अबतक कोई और नहीं तोड़ सका है।