Menu
Inshorts
Categories
भारत
बिज़नेस
राजनीति
खेल
विज्ञान एवं तकनीक
मनोरंजन
हटके
दुनिया
विविध
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
1952 में सांसदों को मिलता था कितना वेतन? अब तक 310 गुना बढ़ा
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Tuesday 25 March, 2025
1952 में भारत में पहली लोकसभा का गठन हुआ था और तब देश के सांसदों को ₹400/माह वेतन मिलता था। यह वेतन 1964 में बढ़ाकर ₹500/माह किया गया था और अब यह वेतन बढ़कर ₹1.24/माह लाख हो गया है। वहीं, सांसदों का दैनिक भत्ता बढ़ाकर ₹2,500 कर दिया गया है। पूर्व सांसदों की पेंशन बढ़कर ₹31,000/माह हो गई है।
CSK को मिली लगातार चौथी हार
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Tuesday 8 April, 2025
पीबीकेएस ने मुल्लांपुर (पंजाब) में आईपीएल 2025 के मैच में मंगलवार को सीएसके को 18 रन से हरा दिया। टूर्नामेंट में सीएसके की यह लगातार चौथी हार है। 8 ओवर में 83/5 का स्कोर होने के बावजूद पीबीकेएस ने 219/6 का स्कोर बनाया और सीएसके को 201/5 पर रोक दिया। मैच में सीएसके के डेवन कॉनवे रिटायर्ड आउट हुए।
read more at ESPN
अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर किया 104%
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Tuesday 8 April, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन ने चीनी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 104% कर दिया है। वाइट हाउस के मुताबिक, नए टैरिफ 9 अप्रैल से प्रभावी होंगे। इससे पहले ट्रंप ने धमकी दी थी कि चीन अगर अपना 34% रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ नहीं वापस लेता है तो चीनी आयात पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा।
read more at X
तेज़ रफ्तार कार ने दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे 5 अभ्यर्थियों को कुचला
short by चंद्रमणि झा / on Tuesday 8 April, 2025
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक तेज़ रफ्तार कार ने पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया जिसमें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे 5 अभ्यर्थी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर को मौके पर ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ की।
कौन हैं प्रियांश आर्य जिन्होंने CSK के खिलाफ 39 गेंदों पर जड़ दिया शतक?
short by चंद्रमणि झा / on Tuesday 8 April, 2025
पीबीकेएस के 24 वर्षीय ओपनर प्रियांश आर्य ने मंगलवार को आईपीएल में किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज़ शतक (39 गेंद) जड़ा। आईपीएल 2025 की नीलामी में पीबीकेएस ने उन्हें ₹3.8 करोड़ में खरीदा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ प्रियांश के माता-पिता सरकारी स्‍कूल में टीचर हैं। गौतम गंभीर के कोच रहे संजय भारद्वाज ने उन्हें क्रिकेट कोचिंग दी है।
अब कर्मी खुद ही जेनरेट व ऐक्टिवेट कर सकेंगे अपना UAN, EPFO ने शुरू की फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक
short by खुशी / on Tuesday 8 April, 2025
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़े कर्मचारी अब फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (एफएटी) के ज़रिए खुद अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) जेनरेट व ऐक्टिवेट कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि अब कर्मी बिना किसी कागज़ी झंझट के 'उमंग' मोबाइल ऐप के ज़रिए एफएटी का उपयोग कर यूएएन बना सकते हैं।
प्रियांश आर्य ने जड़ा IPL में किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज़ शतक
short by चंद्रमणि झा / on Tuesday 8 April, 2025
पीबीकेएस के 24-वर्षीय ओपनर प्रियांश आर्य ने मंगलवार को सीएसके के खिलाफ 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया। यह आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज़ का दूसरा सबसे तेज़ शतक है। उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के की बदौलत 103(42) रन बनाए। गौरतलब है, पिछले साल अगस्त में प्रियांश ने डीपीएल के मैच में 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे।
read more at ESPNcricinfo
प्रियांश आर्य ने जड़ा IPL 2025 का दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक
short by चंद्रमणि झा / on Tuesday 8 April, 2025
पंजाब किंग्स के 24 वर्षीय ओपनर प्रियांश आर्य ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। यह आईपीएल 2025 में किसी भी बल्लेबाज़ का दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है। गौरतलब है, आईपीएल 2025 के सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम है जिन्होंने एसआरएच के खिलाफ 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।
read more at ESPNcricinfo
साबरमती आश्रम में बेहोश हुए पी चिदंबरम
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Tuesday 8 April, 2025
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को मंगलवार को गुजरात के साबरमती आश्रम में बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 79-वर्षीय चिदंबरम एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे और तभी वह गर्मी के कारण बेहोश हो गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पार्टी कार्यकर्ता उन्हें एक वाहन में ले जाते दिख रहे हैं।
read more at Times Now
बिना बाउंड्री दिए शार्दुल ठाकुर की एक गेंद पर बन गए 6 रन
short by चंद्रमणि झा / on Tuesday 8 April, 2025
एलएसजी के पेसर शार्दुल ठाकुर ने मंगलवार को आईपीएल का संयुक्त रूप से सबसे लंबा ओवर फेंका। 33 वर्षीय शार्दुल ने केकेआर के खिलाफ अपने तीसरे ओवर में कुल 11 गेंदें फेंकी। उन्होंने पहली वैध गेंद डालने से पहले 5 वाइड गेंदें फेंकी और पहली गेंद पर सिंगल होने के बाद ओवर में एक गेंद पर 6 रन बन गए।
देश में लागू हुआ वक्फ (संशोधन) अधिनियम
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Tuesday 8 April, 2025
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 देश में लागू हो गया है। अधिसूचना में कहा गया है, "केंद्र सरकार...8 अप्रैल 2025 को इस अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने की तिथि निर्धारित करती है।" लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद राष्ट्रपति ने शनिवार को इस विधेयक को मंज़ूरी दी थी।
read more at egazette
Load More