भारतीय वायुसेना ने बताया है कि भारत-पाकिस्तान में 1971 में हुए युद्ध के नायक रहे ग्रुप कैप्टन डीके पारुलकर (सेवानिवृत्त) का निधन हो गया है। गौरतलब है, उन्होंने 1972 में पाकिस्तान की कैद से 2 अन्य साथियों संग भागने की साहसिक कोशिश की थी। वायुसेना ने कहा, "सभी वायु सैनिक, ग्रुप कैप्टन परुलकर के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हैं।"