उत्तर प्रदेश सरकार 1990 से पहले के राजस्व दस्तावेज़ों को डिजिटल करने की तैयारी में है। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग जल्द संस्था का चयन करेगा। इससे दस्तावेज़ों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और जनता को ऑनलाइन जानकारी मिल सकेगी। पुराने कागजात सेंट्रल रिकॉर्ड रूम में शिफ्ट होंगे, जिससे कार्यालयों में जगह बढ़ेगी और पारदर्शिता भी आएगी।