अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के 1993 के सार्वजनिक किए गए दस्तावेज़ में बताया गया है कि पाकिस्तान को उस समय भारतीय सेना की मज़बूती और भविष्य के संघर्षों से बचकर रहने की हिदायत दी गई थी। बकौल रिपोर्ट, भारत और पाकिस्तान दोनों देश युद्ध नहीं चाहते थे। रिपोर्ट में पाकिस्तान के आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने की बात भी थी।