Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
2 जून वाले हफ्ते में केवल एक IPO होगा इश्यू, 9 कंपनियां मार्केट में होंगी लिस्ट
short by Vipranshu / on Sunday, 1 June, 2025
2 जून से शुरू हो रहे हफ्ते में केवल एक आईपीओ खुलेगा जोकि स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज़ (एसएमई) सेगमेंट का होगा। यह इश्यू गंगा बाथ फिटिंग्स का है जिसमें ₹32.65 करोड़ जुटाए जाएंगे। वहीं, एक पहले से खुला आईपीओ '3बी फिल्म्स' प्राइमरी मार्केट में रहेगा। इसके अलावा इस हफ्ते कुल 9 कंपनियां सिक्योरिटी मार्केट में लिस्ट हो रही हैं।