दो दशक बाद शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे एकसाथ नज़र आएंगे। 5 जुलाई को मुंबई में दोनों नेता स्कूलों में हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने बताया कि दोनों नेता पहले अलग-अलग प्रदर्शन करने वाले थे लेकिन अब साथ आए हैं।