Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
2 पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, 3 महीने में किया पैसा डबल
short by Tanya Jha / on Friday, 6 June, 2025
शिलचर टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे। कंपनी ने 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी ने 6 जून को रिकॉर्ड डेट घोषित कर रखा है। गौरतलब है, 3 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को कंपनी ने अबतक 124% का रिटर्न दिया है जिससे निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है।