मुरैना (एमपी) में एक महिला 2 सांपों को मारने के बाद उन्हें पॉलीथीन में भरकर अस्पताल पहुंची और डॉक्टरों से कहा कि इन्हीं में से एक ने उसे काटा है। महिला के पति के मुताबिक, घर की साफ-सफाई के दौरान सांप ने उसे काटा था। सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को ज़िला अस्पताल भेज दिया।