टाटा स्टील के शेयरों में शुक्रवार को 2% से अधिक की तेज़ी आई और यह ₹157.50 पर बंद हुए। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने टाटा स्टील के शेयर को 'होल्ड' से अपग्रेड कर 'बाय' कर दिया है और टारगेट प्राइस को भी ₹164 से बढ़ाकर ₹177 कर दिया है। वहीं, जेफरीज़ ने टाटा स्टील का टारगेट प्राइस ₹200 रखा है।