Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
2 घंटे में ही खत्म हो गई रूस-यूक्रेन शांति वार्ता, युद्धविराम की जगह बढ़ गई टेंशन
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Saturday, 17 May, 2025
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 साल से जारी युद्ध के बीच पहली बार दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने शांति वार्ता की जो 2 घंटे में ही खत्म हो गई। दोनों देशों में सहमति बनने की जगह टेंशन बढ़ गई। यूक्रेनी अधिकारी के मुताबिक, वार्ता के लिए कम-से कम अस्थाई सीज़फायर ज़रूरी है लेकिन रूस ने शर्त नहीं मानी।