अभिनेत्री नेहा धूपिया ने 'पठान' फिल्म की सफलता पर अपनी एक पुरानी टिप्पणी वाले ट्विटर यूज़र के पोस्ट "2 दशक पहले नेहा ने कहा था 'बॉलीवुड में सिर्फ सेक्स और शाहरुख बिकता है...यह आज भी सच है'!" पर प्रतिक्रिया दी है। नेहा ने कहा, "20-साल बाद भी मेरा बयान सही है...यह 'ऐक्टर का करियर' नहीं बल्कि 'किंग का समय' है।"