'एनडीटीवी प्रॉफिट' की रिपोर्ट के अनुसार, 20 वर्षों में ₹3 करोड़ का कॉर्पस बनाने के लिए किसी व्यक्ति को 12% रिटर्न दर वाली एसआईपी में हर महीने ₹30,026 का निवेश करना होगा। इसी ब्याज दर के हिसाब से 25 वर्षों में ₹3 करोड़ का कॉर्पस बनाने के लिए हर महीने ₹15,810 जबकि 30 वर्षों में ₹8,499 का निवेश करना होगा।