केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि बजट 2025-26 में रेलवे के लिए ₹2.52 लाख करोड़ आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे के लिए 17,500 साधारण डिब्बे, 200 वंदे भारत और 100 अमृत भारत ट्रेनें बनाने की परियोजनाओं को मंज़ूरी दी गई है। 1,000 नए फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंज़ूरी दी गई है।