आरबीआई और विश्व बैंक के डेटा के अनुसार, वित्त वर्ष 2004-05 में पाकिस्तान का जीडीपी $132 बिलियन का था जो तब महाराष्ट्र के जीडीपी ($92 बिलियन) का 143% था। वित्त वर्ष 2023-24 में महाराष्ट्र का जीडीपी आगे निकल गया और पाकिस्तानी जीडीपी ($338 बिलियन) महाराष्ट्र के जीडीपी ($490 बिलियन) का 69% रहा। दरअसल, पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था बदहाली से गुज़र रही है।