प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम फिलहाल ₹80,000+ है। फोर्ब्स के मुताबिक, 2004 में 24 कैरेट सोने के दाम ₹6307/10 ग्राम थे जबकि 2010 में यह बढ़कर ₹20,728/10 ग्राम, 2015 में ₹ 24,931/10 ग्राम और 2020 में ₹50,151/10 ग्राम हो गए। साल 2011 में सोने के दाम में काफी तेज़ी आई थी जबकि 2016 में गिरावट हुई थी।