महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक असलम शेख ने अपने चुनावी हलफनामे में खुद को 8वीं पास बताया है जबकि 2009 में उन्होंने खुद को 12वीं पास बताया था। दोनों बार के उनके चुनावी हलफनामे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। गौरतलब है, असलम शेख मुंबई की मलाड पश्चिम विधानसभा से लगातार 3 बार से विधायक हैं।