रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले आईफोन पर काम कर रही है और इसके लिए सेंसर की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि आईफोन के मौजूदा मॉडल्स में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर पेश किया गया है। वहीं, सैमसंग और मोटोरोला जैसी अन्य कंपनियां पहले ही 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन्स पेश कर चुकी हैं।