टेक महिंद्रा कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹1,167 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह पिछले साल की इस अवधि में दर्ज ₹661 करोड़ के मुकाबले 77% अधिक है। कंपनी ने कहा कि उसका राजस्व 4% बढ़कर ₹13,384 करोड़ हो गया है। वहीं, कंपनी ने ₹30 प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है।