ऑनलाइन एक थ्योरी वायरल हो रही है कि 2025 का कैलेंडर 1941 से हूबहू मेल खाता है और यह बड़ी तबाही की चेतावनी है। 1941 में पर्ल हार्बर अटैक हुआ था और उसी साल अमेरिका विश्व युद्ध-II में कूदा था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे संयोग पहले भी आए हैं और इसका मतलब यह नहीं कि इतिहास खुद को दोहराएगा।