आईएमडीबी ने 2025 की जनवरी से जुलाई के बीच रिलीज़ हुई टॉप 10 लोकप्रिय फिल्मों की लिस्ट जारी की है जिसमें विकी कौशल की 'छावा' नंबर 1 पर है। इस सूची पर दूसरे व तीसरे नंबर पर क्रमश: तमिल फिल्म 'ड्रैगन' और शाहिद कपूर की 'देवा' है। बकौल 'सैकनिल्क', 'छावा' ने वर्ल्डवाइड ₹807.88 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।