नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने राज्यसभा में सोमवार को बताया कि 2025 में अबतक देश में एयरलाइनों में तकनीकी गड़बड़ी के 183 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 5-वर्षों में गंभीर खराबी के 2,094 मामलों की जांच हुई है। बकौल नायडू, अहमदाबाद हादसे के बाद डीजीसीए ने सुरक्षा मानकों को और कड़ा किया है।