आरबीआई के अनुसार, 2025 में अब तक भारत के स्वर्ण भंडार में $16.23 बिलियन की बढ़ोतरी हुई है। 3 जनवरी को यह भंडार $67.092 बिलियन था जो 13 जून तक बढ़कर $83.316 बिलियन हो गया। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के 11 दिसंबर 2024 को कार्यभार संभालने के बाद से अब तक स्वर्ण भंडार में $15.26 बिलियन की बढ़ोतरी हुई है।