Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
2028 तक भारतीय कार मार्केट में 7% से ज़्यादा होगी EV की हिस्सेदारी: रिपोर्ट
short by श्वेता यादव / on Wednesday, 16 July, 2025
केयरएज एडवाइज़री रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2028 तक भारतीय कार मार्केट में 7% से ज़्यादा की हिस्सेदारी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल (ईवी) की होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में ईवी वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 1.07 लाख यूनिट्स हो गई है जो वित्त वर्ष 2020-21 में 5,000 यूनिट्स से अधिक थी।