मनीकंट्रोल ने Avener Capital के मुताबिक बताया कि भारत में डेटा सेंटर की कैपेसिटी 2030 तक करीब 5 गीगावाट पहुंचने वाली है जो 2024 में 1.3 गीगावाट थी। इस विस्तार के लिए करीब $20-$22 बिलियन का निवेश आएगा और डेटा सेंटर की मौजूदा मार्केट वैल्यू करीब $10 बिलियन है। यह बाज़ार 25% की सालाना ग्रोथ रेट से बढ़ रहा है।