एमेज़ॉन पे और कीर्ने के एक अध्ययन के अनुसार, भारत में खुदरा डिजिटल भुगतान 2030 तक मौजूदा स्तर से दोगुना होकर $7000 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है। अध्ययन में बताया गया कि युवा सभी प्रकार के डिजिटल भुगतान साधनों को अपनाने में अग्रणी हैं और पुरुष व महिलाएं अपने करीब 72% लेन-देन में डिजिटल भुगतान का उपयोग करते हैं।