नासा के मुताबिक, क्षुद्रग्रह '2024 YR4' जिसे पहले पृथ्वी के लिए खतरा माना जा रहा था उसकी 2032 में चंद्रमा से टकराने की संभावना बढ़ गई है। नासा ने बताया कि 3.8% से बढ़कर क्षुद्रग्रह के टकराने की संभावना 4.3% हो गई है। जेम्स वेब टेलीस्कोप और अन्य लैब्स से प्राप्त रिपोर्ट के बाद नासा ने यह संभावना जताई है।