Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
2089% बढ़ा इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड का मुनाफा, कंपनी के शेयर में आई 13% की तेज़ी
short by Vipranshu / on Tuesday, 27 May, 2025
स्मॉलकैप कंपनी इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड का मुनाफा मार्च तिमाही में ₹22.33 करोड़ हो गया है जो पिछले साल की समान अवधि के ₹1.02 करोड़ मुनाफे से 2089.22% अधिक है। चौथी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर में 13% की तेज़ी देखी गई और यह ₹196.60 के स्तर पर पहुंच गए।