नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'सिंटोनिया' में नज़र आ चुकीं ब्राज़ीलियाई चाइल्ड ऐक्ट्रेस व मॉडल 11-वर्षीय मिलेना ब्रैंडाओ की 21 बार कार्डियक अरेस्ट आने के बाद बीते दिनों मौत हो गई। मिलेना को बीते 29 अप्रैल को गंभीर सिरदर्द, पैरों में दर्द आदि की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसके बाद उसे ब्रेन ट्यूमर होने का पता चला था।