अंबेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) में अपने गिरोह के 8 सदस्यों के साथ गिरफ्तार की गई 'लुटेरी दुल्हन' गुलशना रियाज़ खान 21 साल की उम्र में करीब 12 शादियां कर चुकी है। गुलशना लोगों को फंसाने के लिए 'नेहा', 'सीमा', 'स्वीटी' व 'काजल' नाम रखती थी। गुलशना शादी के बाद अपने अपहरण का नाटक रचकर गहने-नकदी लेकर फरार हो जाती थी।