वूशी प्रांत (चीन) में एक वोकेशनल स्कूल में शनिवार शाम एक 21-वर्षीय लड़के ने चाकू से हमला कर 8 लोगों की जान ले ली व 17 अन्य घायल हो गए। बकौल पुलिस, स्कूल से बीते साल ग्रैजुएट आरोपी परीक्षा में फेल होने के कारण ग्रैजुएशन सर्टिफिकेट ना मिलने व इंटर्नशिप वेतन से असंतुष्ट था और गुस्सा ज़ाहिर करने आया था।