Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
22% सस्ता मिलेगा NSDL का शेयर, ₹4000 करोड़ के IPO के लिए तय हुआ प्राइस बैंड
short by श्वेता यादव / on Friday, 25 July, 2025
नैशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने अपने ₹4,011.60 करोड़ के आईपीओ के लिए ₹760-₹800 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह इश्यू 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुलेगा। एनएसडीएल के शेयर बीएसई पर लिस्ट होंगे और लिस्टिंग की संभावित डेट 6 अगस्त है। यह शेयर अनलिस्टेड मार्केट में शेयरों के भाव ₹1025 से 22% डिस्काउंट पर है।