Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
23 दिसंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए IPO, 8 कंपनियां होंगी लिस्ट
short by आकांक्षा / on Saturday, 21 December, 2024
23 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 3 नए आईपीओ खुलेंगे जिनमें से 1 मेनबोर्ड सेगमेंट का और बाकी 2 एसएमई सेगमेंट के हैं। वहीं, नए शुरू हो रहे सप्ताह में 8 कंपनियां शेयर बाज़ार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। यूनीमेक एयरोस्पेस का ₹500 करोड़ का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा।