भारत ने अवैध रूप से रह रहे 2,369 बांग्लादेशियों की लिस्ट बांग्लादेश को सौंपी है ताकि बांग्लादेश अपने नागरिकों की नागरिकता का सत्यापन कर उन्हें वापस ले ले। इसपर अब तक बांग्लादेश सरकार का कोई सार्थक जवाब नहीं मिला है। इनमें से कई की जेल की सजा भी पूरी हो चुकी है। 2020 से लंबित हैं कई केस।