आइसलैंड के मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि राजधानी रेक्ज़ाविक के आसपास 24 घंटे के अंदर करीब 2,200 भूकंप दर्ज किए गए। मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि यह ज्वालामुखी विस्फोट के सक्रिय होने का संकेत हो सकता है। विभाग ने बताया कि इन झटकों में सबसे बड़ा भूकंप देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में दर्ज किया गया।