Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
24% तक बढ़ सकता है यह सीमेंट शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने दिया ₹14,000 का टारगेट
short by Tanya Jha / on Tuesday, 10 June, 2025
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने अल्ट्राटेक सीमेंट को सीमेंट सेक्टर में अपना पसंदीदा स्टॉक पिक बताया है। उसने ओवरवेट की रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹13,650 से बढ़ाकर ₹14,000/शेयर किया। बकौल फर्म, मज़बूत मार्केट शेयर ग्रोथ, मल्टिपल रेवेन्यू लीवर्स और लागत में कटौती के कारण वह इसके शेयर पर बुलिश है। इसमें लगभग 24% की तेज़ी का अनुमान है।