दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जल्द ही अपने नए आधिकारिक आवास बंगला नंबर 1 में रहेंगी। पीडब्ल्यूडी द्वारा जारी टेंडर नोटिस के अनुसार, जुलाई के पहले पखवाड़े में बंगले के रेनोवेशन और साज-सज्जा का काम शुरू होगा। 'हिन्दुस्तान' के अनुसार, इसमें 2 टन के 24 एसी के अलावा, 5 बड़े एचडी टीवी और 6 गीज़र पर लाखों रुपए खर्च होंगे।