Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
25% तक बढ़ेगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट्स अपना रहे बुलिश रुख
short by Vipranshu / on Wednesday, 18 June, 2025
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने टाटा कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के लिए 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है और ₹1,335 का टारगेट प्राइस तय किया है जो इसके मौजूदा प्राइस ₹1,063 से 25% अधिक है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है और ग्रोथ बिज़नेस के कंट्रीब्यूशन में तेज़ वृद्धि पर ज़ोर डाला है