Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
25% बढ़ा डिफेंस कंपनी बीईएल का मुनाफा, रेवेन्यू रहा 5% ज़्यादा
short by Aakanksha / on Monday, 28 July, 2025
एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹969.13 करोड़ रहा। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹776.14 करोड़ की तुलना में करीब 25% अधिक है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू ₹4416.83 रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹4198.77 करोड़ की तुलना में 5.2% अधिक है।