यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के मुताबिक, ₹10 लाख के हेल्थ इश्योरेंस के लिए 25 साल तक की उम्र वालों को आमतौर पर सालाना ₹5,627 का प्रीमियम देना होता है। 26-30 साल वालों को ₹6,723, 31-35 साल वालों को ₹7,415, 36-40 साल वालों को ₹8,377, 46-50 साल वालों को ₹17,162 और 56-60 साल की उम्र वालों को ₹30,992 प्रीमियम देना होता है।