25 अगस्त से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में विक्रान इंजीनियरिंग व एनलॉन हेल्थकेयर का आईपीओ 26 अगस्त को खुलेगा। एनआईएस मैनेजमेंट व ग्लोबटियर इंफोटेक का एसएमई आईपीओ 25 अगस्त, सत्व इंजीनियरिंग व करंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स का 26 अगस्त, ओवल प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग का 28 अगस्त और 29 अगस्त को सुग्स लॉयड, अबरील पेपर टेक व स्नेहा ऑर्गेनिक्स के आईपीओ खुलेंगे।