251 वर्ष पहले आज ही के दिन (31 मार्च 1774 को) पश्चिम बंगाल के कोलकाता में देश का पहला पोस्ट ऑफिस खुला था। रॉबर्ट क्लाइव ने 1766 में एक नियमित डाक प्रणाली स्थापित की थी जिसके बाद वॉरेन हेस्टिंग्स ने 1774 में डाकघर की स्थापना की। देश का दूसरा पोस्ट ऑफिस 1 जून 1786 को मद्रास (चेन्नई) में खुला था।