'द लीला' होटल्स चलाने वाली पेरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर का आईपीओ 26 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 28 मई को बंद होगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए ₹413 से ₹435 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। ग्रे मार्केट में आज लीला होटल के एक शेयर पर ₹18 का प्रीमियम कोट किया जा रहा है।