अमेरिका के 32-वर्षीय शख्स ऐंडी नॉर्टन ने हाल ही में खुलासा किया है कि लगभग 26 साल से उनकी नाक में फंसा लेगो का पीस नहाते समय नाक साफ करने पर बाहर आ गया। उसने खेलते समय नाक में यह पीस डाला था। नॉर्टन ने कहा, "मैं अब नाक के इस हिस्से से सांस ले सकता हूं...अच्छा लग रहा है।"